Bihar Election: Mithila Mask से वोटरों को लुभाने में जुटे नेताजी | वनइंडिया हिंदी

2020-08-28 271

PM Modi's words of appreciation for the artisans of Madhubani and Darbhanga making masks with Madhubani paintings on Sunday in his 'Mann Ki Baat’ speech has done wonders for their business.

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है नेता जनता को लुभाने के हर जुगत में जुट गए हैं. खासकर अभी कोरोनाकाल में जब नेताओं को जनता से संपर्क साधने में परेशानी हो रही है तो नेताजी आपदा को भी अवसर में बदलने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है मधुबनी पेंटिंग को लेकर. जी हां...मधुबनी पेंटिंग किया हुआ मास्क आजकल नेताओं की पहली पसंद बनी हुई है. तमाम पार्टी के नेता मधुबनी पेंटिंग वाली मास्क का जमकर ऑर्डर दे रहे हैं.

#MadhubaniPainting #BiharElection #OneindiaHindi